प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, पुलिस ने खोला हत्या का राज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के अंतर्गत 26 फरवरी को गायब हुए सुशील की हत्या का राज गुरुवार को पिलखुवा पुलिस ने खोल दिया। सुशील की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव समाना थाना कपूरपुर के हिस्ट्रीशीटर संजय कुमार, गांव भोवापुर के शेरसिंह व मुरादाबाद के थाना कटघर के बसंत बिहार निवासी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल, एक अगौछा, व एक बाइक बरामद की है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक सुशील की बहन ने पिलखुवा थाने पर सुशील की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कपूरपुर थाना क्षेत्र के नहर से 21 फरवरी को मिले एक अज्ञात शव की पहचान सुशील के रुप में की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक सुशील कुमार व आरोपी महिला कृष्णा के अवैध सम्बंध थे, जबकि दूसरे आरोपी संजय के भी कृष्णा से अवैध सम्बंध हो गए थे जिसका विरोध सुशील द्वारा किया जाने लगा। आरोप है संजय व कृष्णा ने तीसरे आरोपी शेर सिंह के साथ मिलकर सुशील की हत्या की योजना बनाई और योजना के मुताबिक सुशील की अगौछे के गला घोट कर हत्या कर की और सुशील के शव को अकलैड़ी नहर में फैंक दिया और सुशील की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके कपड़े उतारकर भी जंगल में फैंक दिए।
पिलखुवा के थाना प्रभारी मनीष कुमार चौहान पुलिस दल के साथ चैकिंग कर रहे थे तीन हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010