20 लाख के तांबा स्क्रैप लूट के घटना स्थल पर पहुंचे आई जी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत चौकीदार को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए के तांबा स्क्रैप लूट की घटना की गूंज लखनऊ तक जा पहुंची। स्क्रैप फैक्ट्री में घटित घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज नचिकेता झा ने पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस महानिरीक्षक ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फैक्ट्री मालिक से वार्ता कर घटना जानकारी ली। पुलिस महानिरीक्षक ने घटना में संलिप्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि हापुड के मिनाक्षी रोड पर स्थित देवीपुरा के शोभित सिंहल की थाना हापुड देहात क्षेत्र के अंतर्गत श्याम पुर रोड पर श्री श्याम मेटल नाम से स्क्रैप फैक्ट्री है।शुक्रवार की रात को चौकीदार राजेश निवासी नवीकरीम ड्यूटी पर था।रात में 4-5 बदमाश आए और चौकीदार को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।बदमाश फैक्ट्री से करीब 20 लाख रुपए का स्क्रैप लूटकर फरार हो गए।यह स्क्रैप 20-21कट्टो मे भरा था।शनिवार की भोर में जब दूसरा चौकीदार मौहल्ला सुभाष नगर का करण सिंह ड्यूटी पर पहुंचा तो लूट की जानकारी मालिक को मिली।मालिक ने पुलिस व अन्य को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार लुटेरो को पकडने हेतु पुलिस ने चार टीम का गठन किया है।पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।पुलिस मयूरी पर भी नजर लगाए है।बताते है कि बदमाश स्क्रैप मयूरी में लाद कर ले गये है। एक अनुमान के मुताबिक यदि लूट में मयूरी का प्रयोग हुआ है तो यह निश्चित है कि माल आस-पास में ही छुपा कर रखा गया होगा,साथ ही स्क्रैप के कारोबारियो पर भी नजर जरूरी है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523