हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में बछलौता नहरपुल के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस रात के समय चैकिंग कर रही थी कि तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर बाबू के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश गाजियाबाद के थाना मसूरी से 18 महीने से वांछित चल रहा था। हिस्ट्रीशीटर बाबू के कब्जे से बिना नम्बर वाली स्प्लेंडर बाइक, अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। शातिर बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद के थाना मसूरी में हत्या, लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बंधित लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। (ehapurnews.com)

मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बाबू का एक साथी भागने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।



Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
