गाजियाबाद: पहचान छिपाकर हापुड़ निवासी ने की शादी, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन/सतेंद्र राघव (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना निवासी दानिश ने पहचान छिपाकर युवती से होटल में शादी कर शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी करीब डेढ़ साल तक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा फिर एक दिन आरोपी ने पीड़िता युवती को अपना असली नाम बताया जिसके बाद युवती के पैरों तले जमीन खिसक गयी। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले गाजियाबाद में एक लड़के से हुई थी जिसने अपना नाम देव निवासी धौलाना बताया। जानकारी के अनुसार पीड़िता युवती गाजियाबाद में मार्किटिंग का कार्य करती थी। कई बार बस से आते-जाते दोनों की मुलाकात होने लगी। इसके बाद दोनों धीरे-धीरे फोन पर भी बात करने लगे। पीड़िता ने देव आरोप लगाते हुए बताया कि दिनांक- 7-अप्रैल-2023 को वह मुझे मोहनगर के पास एक होटल में लेकर गया और शादी की बात कहते हुए मंगलशूत्र पहना दिया। इसके बाद आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी शादी के बाद युवती को लेकर थाना डासना के मौहला इंद्रगढ़ी में किराए के मकान में रहने लगा। युवती ने आरोपी को अपना पति मानते हुए शारीरिक संबंध बनाने की सहमति दी। इसके बाद युवती गर्भवती हो गई। आरोपी ने दिनांक- 22-जून-2024 को युवती को जबरदस्ती गर्भपात कराने की गोली खिलाई जिससे महिला का गर्भपात हो गया। इसके बाद आरोपी ने युवती को अपना असली नाम देव नहीं दानिश बताया। यह सुनकर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद युवती दिनांक- 01-जुलाई-2024 को आरोपी देव उर्फ दानिश के घर का पता लगाते हुए उसके घर पहुंच गई। इस दौरान आरोपी व उसके परिजनों ने युवती के साथ मार पिटाई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी देव उर्फ दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। साहिबाबाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 64A, 318(4), 123, 115(2), 3(2)(v) में मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922