डॉ. लाल से कराएं मात्र 10-10 रुपए में शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम व हीमोग्लोबिन की जांच: 7668777545, दो दिन बाकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित अतरपुरा चौपला के पास व नगर पालिका के सामने डॉक्टर लाल पैथलैब्स एक बार फिर लेकर आए हैं हेल्थ कैंप जहां आप मात्र 10 रुपए में शुगर, 10 रुपए में कोलेस्ट्रॉल, 10 रुपए में हीमोग्लोबिन, 10 रुपए में कैल्शियम, 20 रुपए में यूरिक एसिड, 60 रुपए में टीएसएच की जांच करा सकते हैं। डॉ. लाल पैथ लैब्स कई वर्षों के भरोसे के साथ आपकी सेवा में है जिसकी रिपोर्ट पर नामी चिकित्सक भी पूरा भरोसा करते हैं।
इतना ही नहीं यदि आपको एचबीए1सी की जांच करानी है तो डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब इस मेगा कैंप में मात्र 199/- रुपए में जांच कर रहे हैं जबकि लिपिड प्रोफाइल बेसिक के लिए मात्र 399/- लिए जा रहे हैं । 25 फरवरी से शुरू हुआ यह हेल्थ कैंप 28 फरवरी तक चलेगा। ऑफर समाप्त होने में मात्र दो दिन बचे हैं। संचालक सचिन गुप्ता ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए डॉक्टर लाल पाथ लैब्स हेल्थ कैंप लेकर आए हैं जिसका लोग फायदा उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7668777545, 9528618266
मैन ब्रांच – डॉ लाल पैथ लैब्स , अतरपुरा चौपला , नगर पालिका के सामने ,आईडीबीआई बैंक के पास , हापुड़

