हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आपके सॉफ्ट टॉयज, बैग, जूते, कार्पेट, दे कंबल, कपड़े आदि गंदे हो चुके हैं और आप इन्हें लॉन्ड्री के लिए भेजना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही 7668818523 नंबर पर संपर्क कर इन चीजों को ड्राई क्लीन और लॉन्ड्री करा सकते हैं। हापुड़ के आवास विकास में हितकारी बैंक्वेट के सामने स्थित टंबल ड्राई आपके लिए लेकर आए हैं लॉन्ड्री व ड्राई क्लीन की विशेष सुविधा जहां किलो के हिसाब से भी कपड़े लॉन्ड्री किए जाते हैं। सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि पर्दे, कंबल, जूते, रजाई आदि भी घर बैठे ही लॉन्ड्री करा सकते हैं जहां आपके पहले आर्डर पर 20% की विशेष छूट भी दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 7668818523.
संचालक पियूष गर्ग ने बताया कि यदि आप हापुड़ की फ्रीगंज रोड से आवास विकास जाते हैं तो बाइक वाले पुल से उतरते ही बाएं हाथ पर आपको नजर आएगा टंबल ड्राई जहां से आप लॉन्ड्री व ड्राई क्लीन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। चाहे आपकी बेडशीट हो, कारपेट हो, लहंगा, ड्रेस, साड़ी, सलवार, कुर्ता, शॉल, जैकेट, शर्ट, टी-शर्ट, कोट, जूते आदि यहां ड्राई क्लीन किए जाते हैं यहां तक कि घर से भी पिकअप एंड ड्रॉप की सुविधा भी टंबल ड्राई द्वारा दी जा रही है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523