ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483

0
447









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज इस दिवाली लेकर आए हैं एक खास उपहार। ई-रिक्शा की खरीद पर आपको एक निश्चित उपहार के साथ चांदी का सिक्का भी मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7906867483 पर.
स्टोर के संचालक सलीम रजा ने बताया कि इस दीपावली वह अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं। ई-रिक्शा की बुकिंग पर चांदी का सिक्का ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसी के साथ ई रिक्शा की खरीद पर स्मार्टफोन, एलइडी, टीवी, आरओ, गीजर, वाशिंग मशीन, ट्रॉली बैग में से एक निश्चित उपहार दिया जा रहा है। ऑफर की सीमा सिर्फ यही नहीं बल्कि यहां से आपको कंप्लीट ई रिक्शा दी जाएगी जिसमें आपको सेंटर लॉकिंग की सुविधा के साथ-साथ, रूफ लाइट, वाइपर सेट, एलॉय व्हील्स, रूफ करियर, साइड फेंडर, एफएम सेट भी दिया जा रहा है।
ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज से ई रिक्शा खरीदने के फायदे आपको बता दें कि यहां से आप आसान किस्तों पर ई रिक्शा को अपने घर ले जा सकते हैं। डाउन पेमेंट देकर ई रिक्शा के मालिक बन सकते हैं। दिवाली धमाका बम्पर सेल ऑफर में आपको ई रिक्शा की बुकिंग पर चांदी के सिक्के के साथ-साथ खरीद पर निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है यहां से आपको कंप्लीट एसेसरीज के साथ ई-रिक्शा दी जा रही है तो देर ना करें ई रिक्शा खरीदने के लिए अभी पहुंचे हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ग्रीन वैली के बराबर में ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 79068 67483
आपको बता दें कि ओलिव इलेक्ट्रिक इंटरप्राइजेज के पास ओमेगा ई रिक्शा के कई मॉडल है। ओमेगा महान की खास बात यह है कि डिजिटल मीटर के साथ-साथ यह तीनों ओर से खुलता है जिसकी वजह से इसमे सामान लादना और उतारना काफी आसान हो जाता है। इसी के साथ पैसेंजर मॉडल में भी ओमेगा सुपर के साथ-साथ कई मॉडल यहां नए और आकर्षक कलर में उपलब्ध हैं।

ओमेगा ई-रिक्शा की बुकिंग पर पाएं एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री : 7906867483


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here