हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ, इस्कॉन हापुड़ द्वारा नगर में तुला राम की धर्मशाला रेलवे रोड पर गीता उत्सव भजन संध्या का आयोजन बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास से किया गया जिसमे प्रसिद्ध युग धर्म संकीर्तन बैंड द्वारा गाये गये भजनों ने उपस्थित सभी को भक्ति रस से सरोबार कर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। युग धर्म संकीर्तन रॉक बैंड की धुन पर सभी उपस्थित व्यक्तियों ने जमकर नृत्य किया और भक्ति रस का आनंद लिया।
छोटे -छोटे बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे हर किसी ने साराहा। गीता उत्सव भजन संध्या को पिलखुवा इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक माधव गौर प्रभु द्वारा सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए भोजन प्रसाद वितरण किया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
