VIDEO: बास्केटबॉल मुकाबले में गौतमबुद्धनगर और बागपत ने जीत हासिल की

0
195









हापुड़, सीमन (ehapurnews.om) : हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित एक स्कूल में रविवार को प्रथम जोनल बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। बालक और बालिका दो वर्ग में आयोजित इस चैंपियनशिप में विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में मेरठ और बागपत के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें बागपत ने जीत हासिल की। वहीं बालिका वर्ग में मेरठ और गौतमबुद्धनगर के बीच हुए मुकाबले में गौतमबुद्धनगर ने जीत हासिल करते हुए मेरठ को हरा दिया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच खेले गए थे जिसमें जीतने वाली टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। जोनल सेक्रेटरी मिर्जा शहवाज़ ने बताया कि तीन दिन के इस टूर्नामेंट में शामली, हापुड़ और मुजफ्फरनगर की टीम ने पहली बार हिस्सा लिया।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here