धौलाना: यहां समाना-जारचा मार्ग से श्री राधा कृष्ण गौशाला को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को किया गया। यह मार्ग जिला पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है। जिसकी लागत 88 लाख रुपए है। इसकी लंबाई करीब अठारह सौ मीटर है। मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि भाजपा का ध्यान विकास कार्यों की ओर रहता है। इस मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी। जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार ने कहा कि विकास के कार्यों के लिए पंचायत वचन बद्ध हैं।
पूजा अर्चना के साथ पूरे विधि विधान से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर भाजपा के यशपाल सिसोदिया, डॉ सोनू ठाकुर, उपेन्द्र राणा, यशवीर सिसोदिया, मुनेश बाबू परमार, नरेंद्र सिसोदिया, पुरुषोत्तम तोमर, जयवीर सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:
