गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका ने 41 व्यक्तियों को जारी नोटिस वापिस लिए
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के ई-मेल 18 अप्रैल-2025 में वर्णित विषय- इण्डियन एक्सप्रेस में दिनांक 18.04.2025 को श्री गंगाराम के हवाले से प्रकाशित खबर ’’दलितों के पी0एम0ए0वाई0 (शहरी) आवासों के इविक्षन नोटिस’’ एवं दिनांक 01.02.2025 को तहसील गढमुक्तेश्वर, जनपद-हापुड़ में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में तहसील गढमुक्तेश्वर की राजस्व टीम से स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच में पाया गया कि ग्राम गढमुक्तेश्वर के खसरा संख्या-959 रकबा 0.6300 है0 में तालाब दर्ज है और उक्त भूमि में मौके पर आवासीय कॉलोनी बसी हुई है जो लगभग 35 से 40 वर्ष पुरानी है। कॉलोनीवासियों से भूमि के स्वामित्व के सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे गये तो उनके द्वारा बताया गया वर्ष 1986 में नगर पालिका गढमुक्तेश्वर द्वारा जुर्माने के उपरान्त 100-100 वर्गगज के पटटे दिये गये थे, परन्तु वह पटटे राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं है। राजस्व अभिलेखों में उक्त भूमि आज भी तालाब ही दर्ज है तथा ग्राम गढमुक्तेश्वर बांगर नगर पालिका परिषद, गढमुक्तेश्वर के अन्तर्गत अधिसूचित क्षेत्र है। उक्त के आधार पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका परिषद, गढमुक्तेश्वर द्वारा 41 व्यक्तियों को नगर पालिका की भूमि से अपना अवैध कब्जा हटाकर नगर पालिका को भूमि सौंपने के नोटिस जारी किये गये।
प्रश्नगत कॉलोनीवासियों ने नोटिफाईड एरिया कमेटी, गढमुक्तेश्वर, तत्कालीन जिला गाजियाबाद द्वारा दिनांक 14.05.1986 को जारी अभिलेख प्रस्तुत किया। इस अभिलेख के आधार पर कॉलोनीवासियों के द्वारा पुनः विस्तृत जॉच कराये जाने का अनुरोध किया गया। उक्त अभिलेख का संज्ञान लेते हुए एवं तहसील गढमुक्तेश्वर की राजस्व टीम द्वारा की गयी स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच में तारतम्यता न पाये जाने की दशा में जिलाधिकारी, हापुड़ के कार्यालय पत्रांक-461/एस0टी0-डी0एम0/2025 दिनांक 18.04.2025 के द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी, गढमुक्तेश्वर तथा अधिकारी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, गढमुक्तेश्वर की जिला स्तरीय त्रिसदस्यी समिति का गठन कर उपरोक्त विषय पर दो सप्ताह में स्थिति स्पष्ट किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। उपरोक्त त्रिसदस्यी समिति की आख्या प्राप्त होने तक समस्त 41 व्यक्तियों को जारी किये गये नोटिस तत्काल प्रभाव से अधिकारी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, गढमुक्तेश्वर द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक-141-181/न0पा0परि0/गढ़/2025-26 दिनांक 18.04.2025 के द्वारा वापस ले लिये गये है।
ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5
