गढ़: बाइक खड़ी करने को लेकर दो छात्रों में मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की मेला रोड पर छात्र आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे। मामला सोमवार का है जब मेला रोड पर स्थित बाइक खड़ी करने को लेकर दो छात्रों में विवाद हो गया जिसके बाद जमकर मारपीट हुई और लात-घूसें चले। एक दूसरे को जमीन पर गिराकर पीटा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
