
गढ़: घाट की सफाई हेतु 13 लाख की लागत से आई दो स्क्रबर मशीन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। ऐसे में पक्के घाट की सफाई के लिए 13 लाख रुपए की लागत से दो स्क्रबर मशीन मंगवाई गई है जिससे ना तो धूल उड़ेगी और ना ही श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह मल्टी क्लीन की राइड ओन फ्लोर स्क्रबर मशीन है जिसको एक व्यक्ति बैठकर संचालित करता है। इस मशीन की मदद से पक्के फर्श पर पड़े पानी को चंद सेकंड में सुखाया जाता है और यह मशीन साफ-सफाई करते हुए चलती है।
मंगलवार को 13 लाख की लागत से मंगवाई गई दो स्क्रबर मशीन का ईओ गढ़ नगर पालिका पवित्रा त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। इस स्क्रबर मशीन की मदद से घाट पड़े पानी को कुछ ही सेकंड में सुखाकर उसे साफ कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि तीर्थ नगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। ऐसे में फर्श पर पानी के कारण श्रद्धालु गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इस मशीन की मदद से पानी को सूखा लिया जाएगा।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























