हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बदरखा पुलिया के पास दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। आगे चल रही सफेद रंग की गाड़ी हादसे के दौरान पलटी खाकर दूसरी तरफ पहुंच गई। आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को सीधा कराया और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
मामला मंगलवार की दोपहर का है जब हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर जाने वाले रास्ते पर दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। आगे चल रही सफेद रंग की गाड़ी में पीछे से आई काले रंग की गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान सफेद रंग की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और दूसरी तरफ पहुंच गई जबकि पीछे वाली गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। सड़क हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने कार सवारों का हाल जाना।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

