
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में मेला मार्ग पर एक काले रंग की गाड़ी अनियंत्रित होकर मार्ग से उतरकर झोड़ में फंस गई। इस दौरान कार को निकालने का काफी प्रयास किया गया। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। इस दौरान आसपास मौजूद लोग एकत्र हो गए और सभी ने गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
जानकारी के अनुसार मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का है जब कुछ लोग कार में सवार होकर किसी कार्य से मेला मार्ग पर पहुंचे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर मार्ग से उतरकर झोड़ में फंस गई। उसके बाद गाड़ी को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई।
99 स्टोर से दिवाली उपहार खरीदे 99/- रुपए में: 8191820867
























