गढ़: गंगा स्नान के दौरान लठीरा कच्चे घाट पर डूबे छह श्रद्धालुओं को बचाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे श्रद्धालुओं ने वट अमावस्या पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान लठीरा कच्चे घाट पर गंगा स्नान के दौरान छह श्रद्धालु गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए जिन्हें गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।
वट अमावस्या स्नान पर कच्चे घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तभी कुछ महिलाएं और बच्चे गहरे पानी में चले गए। डीपी निषाद की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। कुलदीप निषाद, दीपांशु निषाद, मुनेश निषाद, हिमांशु, उत्तम निषाद, प्रमोद निषाद आदि ने डूबे हुए छह श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
