
गढ़: 7.26 करोड़ में से तीन करोड़ खर्च, शेष के लिए मांगी धनराशि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में 7.26 करोड रुपए की लागत से गंगानगरी का विकास हो रहा है जिसमें से तीन करोड़ रुपए अभी तक खर्च हो चुके हैं। विभाग ने शासन से चार करोड रुपए की धनराशि के लिए पत्र भेजा है। बजट मिलने के बाद आगे के विकास कार्य को गति मिलेगी। बृजघाट के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुलभ प्रसाधन, पानी की टंकी के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स, हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7.26 करोड रुपए की स्वीकृति मिली थी। इसमें से शासन ने तीन करोड रुपए की धनराशि जारी की थी। पर्यटन विभाग ने इसमें से करीब 2.60 करोड रुपए खर्च किए हैं। फिलहाल कार्य प्रगति पर है। शेष धनराशि की मांग की गई है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786




























