हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में लगने वाले कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गढ़ रोडवेज डिपो 150 बसों का संचालन करेगा जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देना है। गढ़ रोडवेज डिपो के एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में इस वर्ष अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है जिसके चलते रोडवेज डिपो 150 बसों का संचालन करेगा। हापुड़, मेरठ, कौशांबी, गाजियाबाद आदि शहरों से 150 बसों का इंतजाम किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए गढ़ में रेलवे रोड पर एक अस्थाई बस स्टैंड तैयार किया जाएगा जहां से बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली समेत आदि जगहों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 50 बसें रोडवेज डिपो के लिए रिजर्व रहेंगी।
फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000
