नकली मोबिल ऑयल बनाने वाला गढ़ निवासी मेरठ में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ के ब्रह्मपुरी पुलिस ने शुक्रवार की शाम को माधवपुरम सेक्टर-1 में मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए नामी कंपनी का नकली मोबिल आयल बनाने वाले व्यक्तियों को पकड़ा है। इस दौरान मौके से पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल भी पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी का गौरव शर्मा पुत्र राजीव शर्मा भी है। गौरव शर्मा समेत पुलिस ने अक्षय निवासी देवीपुरा थाना टीपी नगर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भागने का प्रयास किया था लेकिन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले दो महीने से कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली मोबिल ऑयल बनाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को टीम ने छापामार कार्रवाई की तो नकली मोबाइल तेल के साथ-साथ नकली मोबिल आयल बनाने वाले दो लोगों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
