हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 17 में करीब 11 लाख रुपये की लागत से आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने बुधवार को पूजन कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राकेश बजरंगी ने कहा कि वार्ड 17 में छोटे बाजार में लगभग 90 मीटर सड़क कई सालों से क्षतिग्रस्त थी, जिस कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है, जिसके निर्माण में करीब 11 लाख रुपये की लागत आएगी। सभासद रमन शर्मा, धर्मेंद्र, रामपाल, सीमा चौधरी, ओमवीरी, सौरभ शर्मा, नवीन गुप्ता, कुसुम यादव आदि मौजूद रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214