गढ़: सड़क पर बिखरे तार से लोगों की जान को खतरा

0
80







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड नंबर-23 में सड़क पर फैला तारों का जाल लोगों के लिए आफत बना हुआ है। कभी भी हादसा हो सकता है। रात के समय तो सड़क पर यह तार नज़र भी नहीं आते जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने इन तारों को हटवाने की मांग की है।
हापुड़ के वार्ड नंबर-23 के हालात यह हैं कि यहां पर वाई-फाई व अन्य तार फैले हुए हैं तथा सड़क पर टूटकर गिरे हुए हैं जिसकी वजह से आने जाने वाले वाहन सवार भी इनकी चपेट में आकर लगातार घायल हो रहे हैं। लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों तथा राहगीरों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इन तारों को दुरुस्त किया जाए और सड़क से हटाया जाए।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here