
गढ़: रेलवे पुल पर तीन करोड़ की लागत से पाथ-वे का होगा निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में रेलपुल पर ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रेन पर 710 मीटर लंबा पाथ-वे बनाया जा रहा है। डेढ़ मीटर चौड़े पाथ-वे को बनाने की तैयारी चल रही है जिससे आने-जाने और लाइन के निरीक्षण करने में आसानी होगी। ट्रेन आने पर हादसा नहीं होगा। इसमें करीब तीन करोड़ रुपए खर्च होगा।
आपको बता दें कि इस पुल से करीब 100 ट्रेनें गुजरती हैं। डबल लाइन के इस पुल की एक लाइन पर दिल्ली की दिशा में जाने वाली ट्रेन गुजरती है और दूसरी लेन पर लखनऊ को जाने वाली ट्रेन का आवागमन होता है। पुल पर काम करते समय कर्मचारियों के साथ हादसे का ड़र मंडराता रहता है। इसके अलावा रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को गंगापुल पर निरीक्षण के दौरान यह देखना पड़ता है कि किसी ट्रेन के गुजरने का समय तो नहीं है। ऐसे में उन्हें सतर्कता रखनी पड़ती है। गंगा में जलस्तर बनने पर भी अधिकारियों को निरीक्षण करना होता है ऐसे में काफी ज्यादा परेशानी आती है जिनकी सुविधा के मद्देनजर यहां 710 मीटर लंबा और डेढ़ मीटर चौड़ा पाथ-वे बनाया जा रहा है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ महेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें करीब तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
























