
गढ़: फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी बाइक, दो युवक गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित स्याना चोपला फ्लाईओवर पर मंगलवार की देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकराकर पुल से नीचे आ गिरी। इस दौरान हड़कंप मच गया। बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें रेफर कर दिया।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि चांदपुर के स्योहारा का नवाब खान और एजाज हाशमी बाइक से दिल्ली जा रहे थे। स्याना चौपला फ्लाईओवर पर डिवाइडर की रेलिंग से बाइक टकराकर नीचे आ गिरी जिसे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926


























