गढ़: पंजाबी दुर्गा मन्दिर में हुई मासिक बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पंजाबी दुर्गा मंदिर में मासिक बैठक हुई। बैठक में होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर चर्चा की गयी और मन्दिर निर्माण पर चर्चा की गयी। 12 मार्च बुधवार को होली मिलन समारोह होगा जिसमे गुलाब, गैंदा, चमेली, सूरजमुखी,कनहेर, के फूलों से होली महोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में अश्वनी अरोड़ा, राम सुशील तिवारी, टिंकू शर्मा, विन्नी अरोड़ा, पंकज शर्मा, पियूष अरोड़ा, दिनेश गर्ग, कान्ति रस्तोगी,रूचिर जैन, आशीष गर्ग,अजय सिंघल,संजय शर्मा तनु आहुजा, रोहित मल्होत्रा, नरेंद्र चौधरी,कोशल पांडियान राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

