
गढ़: गंगा में छलांग लगाते हुए की युवती की लाइव वीडियो आई सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 27 वर्षीय युवती गंगा में छलांग लगा रही है। जैसे ही युवती ने गंगा में छलांग लगाई तो मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत नाव को युवती को बचाने के लिए दौड़ा दिया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत कराया और भविष्य में ऐसा न करने की युवती को हिदायत दी।

मामला शुक्रवार की सुबह का है जब 27 वर्षीय युवती पारिवारिक कलह के कारण ब्रजघाट पहुंची और पुल पर चढ़कर उसने आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में छलांग लगा दी। जब युवती गंगा में छलांग लगा रही थी तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया बल्कि एक व्यक्ति ने पुल पर जाकर समझाने की कोशिश की लेकिन इसी बीच युवती ने गंगा में छलांग लगा दी जिसके बाद गोताखोरों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने परिजनों का अवगत कराया जिसके बाद परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर दिया और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
