गढ़: प्लाटिंग के पांच प्रकरणों में एचपीडीए ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए ने पांच प्रकरणों में जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

गढ़मुक्तेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव बदरखा ली ग्रैंड होटल के बराबर में दिनेश, मांगेराम व महिपाल सिंह द्वारा 10 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में राजकुमार भाटी, मोहम्मद इसरत अली और फराहीम आदि द्वारा 8,800 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, गढ़मुक्तेश्वर गांव बदरखा में कृष्ण वीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह द्वारा 3,000 वर्ग मीटर में की गई प्लाटिंग, गढ़मुक्तेश्वर के इंदिरा नगर कॉलोनी के सामने गांव गढ़बांगर में मोहम्मद मुजाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर अली व कमरे आलम तथा आनंद दीप सिंह द्वारा 25,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा गढ़ बांगर में वन विभाग कार्यालय के पास कृष्ण गोपाल अत्री पुत्र हुकुमचंद अत्री तथा डीलर महावीर सिंह द्वारा 12,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन अमरीश कुमार शर्मा, अवर अभियंता पीयूष जैन, देशपाल सिंह राणा, प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

