गढ़: चार प्रकरणों में एचपीडीए की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थिति गांव गढ़बांगर में 20 हजार वर्ग मीटर सुरेंद्र कुमार गुप्ता व अरुण कुमार रस्तोगी द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग, गढ़मुक्तेश्वर की मेरठ रोड पर नहर बाई कॉलोनी के बराबर में 6,500 वर्ग मीटर में सुरेंद्र कुमार और अरुण कुमार रस्तोगी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, हिमानी देवेंद्र कुमार और सुलेमान द्वारा गढ़मुक्तेश्वर की मेरठ रोड पर गांव दौताई में 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा मोहम्मद मारूफ अली पुत्र मोहम्मद छोटे खान, मोहम्मद नदीम द्वारा गांव दौताई सरकारी अस्पताल के पास 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अवैध प्लॉटिंग काटी जा रही थी जिसके खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई की। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन अमरीश कुमार शर्मा, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन सचल दस्ता आदि उपस्थित रहे।
