गढ़ गंगा मेला अव्यवस्थाओं से घिरा है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीन दिन बाद पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गंगा तट पर गढ़ गंगा मेला शुरु होने जा रहा है और दुकानदारों ने तो मेला स्थल पर पहुंच कर पड़ाव भी डालने लगे है। परंतु मेला स्थल पर अभी भी असुविधाओं की भरमार है। यह मेला जिला पंचायत हापुड़ की देखरेख में हर वर्ष आयोजित किया जाता है।
मेला स्थल पर गंगा किनारे के आसपास वाले जंगल से लेकर मेरठ सेक्टर की पिछली साइड वाले जंगल में कई जगह दलदल की स्थिति बनी हुई है। जिसमें रविवार की दोपहर को एक भैंस फंस गई, जो बाहर निकलने का प्रयास करते समय दलदल में इस कदर फंस गई कि निकलने का कोई भी रास्ता शेष नहीं बच पाया।
इससे पूर्व गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया भी मेला स्थल पर सड़क निर्माण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है और उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने भी मौका विजिट कर व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की है।
बता दें कि 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक गढ़ गंगा का मेला लगेगा और मुख्य स्नान 15 नवम्बर का है। गढ़ गंगा मेला में 35 लाख तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की आशा है। मेला में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पुलिस, प्रशासन सभी तैयारियों में जुटे है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़