
गढ़: गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटी गयी 32,000/- रुपये नकदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार आदि बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने 30.06.2025 की रात्रि में मुनेश कुमार भारती को ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास अपनी स्विफ्ट कार में बैठाकर अवैध असलहे से मारपीट कर दस्तावेज, कुछ नकदी बैग लूट लिए थे और कुछ नकदी एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर निकालने की घटना को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सिंघाल कुमार पुत्र अमरेश कुमार निवासी द्वारका सेक्टर 16बी नई दिल्ली, सुमित पुत्र राकेश निवासी गांव कुदैना चक थाना गजरौला जनपद अमरोहा, अयान पुत्र नसीम शेख निवासी द्वारका न्यू आदर्श नगर दिल्ली और विशाल पुत्र अमरेश कुमार निवासी द्वारका सेक्टर 16 बी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को बागड़पुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है जो कि लोगों को गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
