हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। शनिवार से शुरू हुए धरने का सोमवार को तीसरा दिन है। संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर किसानों ने जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील में किसानों ने कृषि मसौदे की प्रतियाँ तहसील के मुख्य गेट पर जलाई। इस मौके पर जमकर नारेबाजी की गई। पंचायत की अध्यक्षता जसवंत गिरी एवं संचालन सेवाराम चौहान ने किया।
इस मौके पर मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी मंडल महासचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह फैजान प्रधान ब्रह्मपाल प्रधान अंकित बाबूजी सुनील त्यागी मनोज प्रधान सुनील चौहान मुकीम इरशाद अमरदीप अनुज चौहान मनवीर चौहान नितिन रोहित वसीम सतीश सागर इरशाद नौशाद मुबारक अली ताज मोहम्मद इंसाफ अली प्रदीप चौधरी रिजवान भाई मयंक हरीश कुमार कमल कुमार दिनेश कुमार योगेश कुमार तेजवीर सिंह आकाश प्रवीण शर्मा दिनेश प्रजापत पवन त्यागी सुशील त्यागी शोभाराम सुमित त्यागी सुमित गुर्जर संजय डीएसपी राणा रफीक खान पंकज चौधरी बिल्लू त्यागी देवेश चौहान अनुज कैप्टन राजेश चौधरी राजेश गजेंद्र त्यागी बादल कृष्णा पंडित विकल नगर बॉबी त्यागी बबली चौहान सहित सैकड़ो से अधिक संख्या में किसान मौजूद रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181