हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। मेरठ मंडल युवा अध्यक्ष जीते चौहान संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम साक्षी शर्मा को समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि खतौनी में बड़े स्तर पर घोटाला व लापरवाही बरती जा रही है। तहसील में अवैध रूप se उगाही बढ़ती जा रही है। गन्ना शुगर मिलों द्वारा किसानों का भुगतान नहीं हुआ है जो कि ब्याज समेत होना चाहिए। विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। गंगा किनारे आए दिन अवैध खनन हो रहा है। प्रतिबंध पेड़ों का कटान हो रहा है। इसी के साथ विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सोपा। इस दौरान रविंद्र, सेवाराम, विनोद कुमार, दिनेश, अमित, गौरव, बंटी, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR