
गढ़: आठ बाल श्रमिक चिन्हित किए गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संयुक्त टीम द्वारा गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से विभिन्न प्रतिष्ठानों से आठ बाल श्रमिक चिन्हित किए गए। संयुक्त टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा एवं AHTU से लीलाराम मीना एवं सिपाही प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने हलीम बिरयानी, स्पेशल नाहरी बिस्मिल्लाह आदि होटल के साथ-साथ नूरु कार मैकेनिक एवं वर्कशॉप आदि प्रतिष्ठानों से कुल 8 बाल श्रमिक पकड़े जिन्हें श्रम मुक्त कराया।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























