हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में नक्का कुआं रोड पर एक गाड़ी ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा पलट गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार मेरठ के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गढ़ में स्थित आर्य समाज मंदिर के सामने रहने वाले प्रमोद ने बताया कि उसका भाई सुबोध गिरी ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है जो कि सोमवार की सुबह ई-रिक्शा लेकर चोपला की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नक्का कुआं रोड पर मंदिर के पास पहुंचा तो सामने से आई एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान ई-रिक्शा पलट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबोध को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483