गढ़: बाल विवाह की जांच करने हेतु बुलंदशहर की बाल संरक्षण इकाई की टीम से पत्राचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के होटल पर बाल-विवाह की सूचना पर आई टीम के बार-बार बुलाने के बाद भी दूल्हा व दुल्हन के परिजन नहीं पहुंचे। इसके पश्चात टीम ने अब बुलंदशहर जनपद की बाल संरक्षण इकाई की टीम को पत्राचार करते हुए मामले में वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कहा है।
ज्ञात हो कि गढ़ के एक होटल में सोमवार को बाल विवाह का मामला सामने आया था। जनपद बागपत निवासी व्यक्ति की बेटी की शादी जनपद बुलंदशहर निवासी युवक के साथ हुई थी। मामले की जानकारी पर बाल संरक्षण इकाई की हुमा चौधरी एएचटीयू की टीम के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम के पहुंचे से पहले ही दूल्हा व दुल्हन परिजनों के साथ वहां से फरार हो गए थे। एक महिला को टीम ने होटल में ही रोक कर दूल्हा दुल्हन को मौके पर बुलाने को कहा लेकिन वह नहीं आए। ऐसे में टीम ने बुलंदशहर जनपद की बाल संरक्षण इकाई की टीम को मामले की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166


