हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर दिल्ली निवासी गुरजीत सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसका कृषि फार्म कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर न्यामतपुर में स्थित है। वह कभी फार्म पर आता है, तो कभी दिल्ली स्थित अपने घर चला जाता है।
पीड़ित का कहना है कि कृषि फार्म में बने आवासीय परिसर के बरामदे में नौ टंकियों ने गेहूं भर कर रखा हुआ है। फार्म पर रामपुर न्यामतपुर निवासी दो युवक देखभाल और खेती का काम करते हैं। 10 अक्तूबर को दोनों कर्मी अपने घर चले गए। इसके बाद फार्म में घुसे चोरों ने टंकी में से करीब 40 क्विंटल गेहूं चोरी कर लिए। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 305 के तहत रिपोर्ट की है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
