गढ़: युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव पावटी निवासी हिमालय ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पहले वह पड़ोस के गांव मानचौक में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। वहां से गांव जाने के दौरान गांव कल्याणपुर के पास हिरणपुरा निवासी सौरभ, अंकित, अमित और शुभ ने उसे रंजीशन रोक लिया। आरोपियों ने अभद्रता और गाली गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोपी की पिटाई से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद चारों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
