
गढ़: बाप-बेटे पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में रंजिशन गाली-गलौज के विरोध पर पांच लोगों ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों को घायल कर दिया। गांव निवासी इकरार खां ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर की दोपहर उनका बेटा रमीज राजा घर के बाहर अपने दोस्त तुषार चौधरी के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे शाहफहद ने रंजिशन उनके बेटे के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713




























