गढ़: छात्रवृत्ति में अनियमितता पर मदरसे के प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में स्थित मदरसा एसएमडी इस्लामिक जूनियर हाई स्कूल में वित्तीय वर्ष 2021-22 और 22-23 के दौरान छात्रवृत्ति वितरण में कमियाँ सामने आई। मामले में हुई जांच के बाद सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए जिसके बाद गढ़ कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मदरसे के प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामला तक सामने आया जब देशभर की विभिन्न संस्थाओं की छात्रवृत्तियों की जांच की गई। जांच के घेरे में गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में स्थित मदरसा एसएमडी इस्लामिक जहां आय प्रमाण पत्र, उपस्थिति संबंधित दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा हुआ। यहां तक की कुछ लाभार्थी संदिग्ध पाए गए। इसके बाद मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता ने मदरसा प्रबंधक नौशाद अली व प्रधानाचार्य चमन आरा पर गढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
