
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर-काकाठेर के बीच स्थित रेलवे फाटक संख्या 50 सी अल्लाहबक्शपुर फाटक रेलवे लाइन में ओवरहॉलिंग के कार्य के चलते पांच दिनों तक बंद रहेगा। फाटक पर चलने वाले काम की वजह से बुधवार की सुबह 8:00 बजे से 26 जनवरी की शाम 8:00 बजे तक फाटक पूरी तरह बंद रहेगा। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
