गढ़: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक दर्जन पर कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के बदरखा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद में पुलिस ने 12 लोगों पर कार्रवाई की है। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच पथराव और मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए थे।
गांव बदरखा में शनिवार की शाम परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें विवाहिता के मायके व ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और पत्थराव भी हुआ। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की 11 महिलाओं व एक युवक को शांति भंग में निरुद्ध किया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

