
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायला हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस तथा बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम जैद पुत्र एजाज निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ बताया है जो थाना गढ़मुक्तेश्वर से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 20,000/- रुपये का ईनाम घोषित था।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व बुलन्दशहर में चोरी व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
























