हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी में दौताई नहर पर सोमवार की सुबह 19 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस व वन विभाग की टीम ने बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की सुबह जब गांव शाहपुर चौधरी के ग्रामीण मौके से गुजर रहे थे तो उनकी नजर मृत बंदरों पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बंदरों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।