हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ साफ-सफाई के चाहे कितने भी दावे करले लेकिन कहीं न कहीं पोल खुल ही जाती है। स्वच्छता का डंका बजाने वाले सफाई कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के गेट नंबर दो के बाहर ही नाले में जमा कूड़ा कई सवाल खड़े कर रहा है। इस गंदगी में मच्छर भी पनप रहे हैं जो कि स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियों को बढ़ा रही है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ शहर को साफ रखने के तमाम दावे करती है लेकिन उसी के गेट के बाहर नाले में कर्मचारियों की निगाह नहीं पड़ी। अगर निगाह पड़ गई होती तो शायद यहां बीमारियों का जमावड़ा नहीं होता। यह दृश्य नगर पालिका परिषद की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए काफी है।
फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000
