हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार की देर रात हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेजा है।पुलिस ने मौके से तमंचा,कारतूस व खोखा कारतूस तथा बाइक बरामद की है।सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सिम्भावली पुलिस सोमवार व मंगलवार की रात को नहर पर चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर कर भागने लगा।पुलिस ने भी फायर किया।पुलिस को देखकर भाग रहा बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश को धर दबोचा।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस एवं हीरो डिलक्स मोटर साइकिल बरामद की है।पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम गुल्लू पुत्र आसू उर्फ आस मौहम्मद निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड बताया है,जिसपर बीस हजार रूपए का इनाम घोषित है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो जनपद हापुड के थाना सिम्भावली के गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित व फरार चल रहा था तथा गिरफ्तार बदमाश पर गोकशी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट आदि के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
