गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी

0
16
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की शाम छह बजे बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर 197.20 मीटर के निशान पर पहुंच गया। तहसीलदार सीमा सिंह का कहना है कि फिलहाल जलस्तर सामान्य स्थिति में है। इसके बावजूद टीमों को भेज कर ग्रामीणों से संपर्क किया जा रहा है। प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव से खादर क्षेत्र के इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं। बिजनौर बैराज से भी पानी छोड़े जाने से बृजघाट गंगा के जलस्तर में रविवार को 70 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं सोमवार की शाम तक जलस्तर 10 सेंटीमीटर कम हुआ। इसके बाद एक बार फिर मंगलवार को जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ गया। खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी से खेतों में खड़ी फसल गंगा में समा रही है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586