हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से लोगों की आस्था जुडी हुई है लेकिन असलियत तो यह है कि ब्रजघाट में गंगा का पानी पीने योग्य तक नहीं है। सितंबर महीने की रिपोर्ट में कोलीफाई फॉर्म की मात्रा 840 तक आई है। हालांकि नहाने लायक पानी को दर्शाया गया है।
गंगाजल को बेहद पवित्र माना जाता है जिसका प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आचमन करते हैं। गंगाजल को वह अपने घरों में भी ले जाते हैं और पूजा अर्चना के लिए प्रयोग करते हैं। गंगाजल बेहद शुद्ध माना जाता है लेकिन कोलीफॉर्म की मात्रा बढ़ने से गंगाजल महज स्नान योग्य ही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181