
गंगा एक्सप्रेस वे तैयार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड होकर मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाला गंगा एक्सप्रेस वे अब पूरी तरह तैयार है और इसे किसी वक्त लोगो के लिए खोला जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है।
उत्तर प्रदेश को गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है, बता दे कि हाल ही में इस एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन किया गया और यह ट्रायल सफल रहा है, जांच के दौरान गाड़ियों को कहीं भी रुकना नहीं पड़ा, सड़क साफ और मजबूत है, साथ ही रात के लिए लाइट की व्यवस्था भी की गई है, वही यह एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लम्बा है, और इसे मेरठ से प्रयागराज तक बंनाया गया है, अब जल्द ही इसे जनता के लिए खोलने की तैयारी चल रही है।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||

























