
गंगा एक्सप्रेसवे तैयार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सहित 13 जनपदों से होकर मेरठ से प्रयागराज बनने वाला गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी, आर्थिक गतिविधि तथा औद्योगिक गलियारे विकास व रोजगार की दिशा में बेहतर साबित होगा। गंगा एम्सप्रेसवे का उद्घाटन सम्भवतयाः 15 जनवरी के आस-पास हो सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संलाहकार अवनीश अवस्थी ने सोमवार की रात को एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह से तैयार हो गया है। यह प्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्नाव स्ट्रेच सहित सभी प्रमुख स्ट्रक्चर तैयार हो गये हैं। जनवरी की शुरुआत में ट्रायल रन होने वाले हैं, जिससे 15 जनवरी के आसपास प्रस्तावित उद्घाटन का रास्ता साफ हो जाएगा।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996

























