हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट का यह नजारा बेहद शानदार है। गंगापुल लाइटों से सुसज्जित बेहद ही आकर्षित लग रहा है। तीर्थ पुरोहित गोपी शर्मा द्वारा खींची गई इस फोटो की सभी जगह चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर गंगा पुल की फोटो वायरल हो रही है। सुंदर व आकर्षक लाइट से रंगा गंगा पुल बहुत खूबसूरत लग रहा है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
