मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप, मचा हड़कंप

0
1677






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांव मुरादपुर में एक मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की खबर पर हड़कंप मचा है। आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। यह घटना एक सप्ताह पहले की है जिसकी रिपोर्ट 11 सितम्बर की सुबह दिन निकलने से पहले दर्ज की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जरौठी के एक स्कूल की कक्षा-7 छात्रा तीन सितम्बर की दोपहर बाद स्कूल से घर लौट रही थी कि गांव मुरादपुर के फैय्याज का बेटा शहजाद व भूरे छात्रा को जबरन पकड़ कर ईख के खेत में ले गया और दोनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया, साथ ही छात्रा को धमकी दी कि यदि किसीक को घटना के बारे में जानकारी दी गई तो हत्या कर दी जाएगी।

 छात्रा किसी तरह दरिंदों के चंगुल से निकल कर घर पहुंची। छात्रा ने दहशत के कारण स्कूल जाना भी छोड़ दिया और वह गुमसुम रहने लगी। छात्रा की मां द्वारा बेटी से बार-बार स्कूल न जाने और गुमसुम रहने का कारण पूछने पर 10 सितम्बर की रात को चुप्पी तोड़ी और आप बीती बताई। दरिंदों की करतूतों को सुनकर छात्रा के माता-पिता के पैर तलों की जमीन खिसक गई। छात्रा के मजूदर माता-पिता फफक-फफक कर रो पड़े औऱ बेटी को लेकर रात मे ही थाना हापुड़ देहात पहुंच गए।

गैंगरेप की खबर पर पुलिस में हड़कंप मच गया और गांव मुरादपुर के दरिंदे शहजाद व भूरे के विरुद्ध धारा 376 डीए, 506, 51 व 6 तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति की धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। दरिंदों की खोज में पुलिस ने रात भर छापेमारी की, परंतु दरिंदे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं, जिससे लोगों में उबाल है।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here